ईस्ट चम्पारण जिला क्रिकेट संघ ने जिले के उत्कृष्ट खिलाड़ियो को किया सम्मानित,

0

Khelbihar.com

मोतिहारी।। गुरुवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा बीते सत्र 2018-19 में क्रिकेट के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 21 खिलाड़ियों को ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के द्वार सम्मानित किया गया।

इसमे पुरूष वर्ग के 15 व महिला वर्ग के 6 खिलाड़ी नामित थे।इन खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ASP अभियान हिमांशु शेखर गौरव ने शील्ड प्रदान कर सम्मानि किया।जिला में किसी भी खेल एसोसिएशन के तरफ से यह पहला प्रयास किया गया।सम्मान पाकर सभी खिलाड़ी काफी प्रसन्न व गौरवान्वित थे।

IMG-20190829-WA0026-1024x473 ईस्ट चम्पारण जिला क्रिकेट संघ ने जिले के उत्कृष्ट खिलाड़ियो को किया सम्मानित,
IMG-20190829-WA0024-768x1024 ईस्ट चम्पारण जिला क्रिकेट संघ ने जिले के उत्कृष्ट खिलाड़ियो को किया सम्मानित,

इस मौके पर ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट ऐसो. के अध्यक्ष राजु कुमार सिंह,उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर,सचिव ज्ञानेश्वर गौतम, संयुक्त सचिव प्रदीप नंदन शर्मा,कोषाध्यक्ष मनोज कनौजिया, चीफ मैनेजर प्रकाश कुमार कन्हैया,मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन,चयनकर्ता संजय कुमार टुन्न,प्रकाश रंजन,वरिष्ठ खिलाड़ी डॉ. नवनीत कुमार,आनंद प्रताप सिंह,राशिद जमाल खान,दिवाकर कुमार सिंह,

अनिल कुमार वर्मा(प्रेसिडेंट, जूलियन क्रिकेट क्लब),चकिया क्रिकेट एकेडमी से हरप्रीत सिंह प्रिंस,अनिल ठाकुर,दाऊद आलम सहित एसोसिएशन से निबंधित सभी क्लब के अध्यक्ष व सचिव,खेलप्रेमी इत्यादि उपस्थित रहे।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन के द्वारा दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here