अंडर-16 बल्लेबाज मयंक गुप्ता ने तिहरा शतक जड़कर रचा इतिहास।

0

Khelbihar.com

रूपनगर।। अंडर-16 एमएल मारकन क्रिकेट ट्रॉफी में रूपनगर की टीम के बल्लेबाज मयंक गुप्ता ने शुक्रवार को तिहरा शतक जड़कर इतिहास रचा दिया। मानसा जिले की टीम के खिलाफ खेले गए दो दिवसीय मैच में मयंक गुप्ता ने 301 रन जबरदस्त पारी खेली|

मोहाली के युवा क्रिकेटर शुभमन गिल ने अंडर-16 एमएल मारकन ट्रॉफी में तिहरा शतक जड़कर नया इतिहास रचा था|पहले ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे| गिल के बाद अंडर-16 एमएल मारकन ट्रॉफी में तिहरा शतक जड़ने वाले मयंक दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। गिल ने तीन साल पहले रूपनगर के इसी मैदान पर तिहरा शतक जड़ा था।

इस मैच में मयंक गुप्ता ने 262 गेंदों का सामना करते हुए 301 रन बना डाले। मयंक ने अपनी इस पारी में 32 चौके और 14 छक्के जड़े। मानसा को हराकर रूपनगर की टीम ने सुपर लीड में जगह बना ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here