कोहली ने शर्टलेस फोटो शेयर की,फैन्स बोले कोहली का चलान कट गया रे,

0

Khelbihar.com

Patna. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को ट्विटर पर अपनी एक शर्टलेस फोटो शेयर की। यूजर्स ने नए ट्रैफिक नियमों को लेकर उनकी इस फोटो का जमकर मजाक उड़ाया। कोहली ने फोटो शेयर कर लिखा था कि जब हम अपने भीतर झांकते हैं तो हमें बाहर तलाश करने की जरूरत नहीं होती।

इस पर एक यूजर ने कहा- यह कोई फोटो शूट नहीं, बल्कि चीकू ने ट्रैफिक चालान भरा है। दूसरे ने कमेंट किया कि विराट नेट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के बाद चालान भरा है।

एक यूजर ने लिखा- इस फोटो को देखकर कोई भी बता सकता है कि ट्रैफिक चालान कितना भरा गया है। दूसरेने लिखा, “विश्व के सबसे अमीर क्रिकेटर की ट्रैफिक चालान भरने के बाद की स्थिति।”

गुड़गांव में एक स्कूटी सवार का 23 हजार का चालान काटा गया

देश में नए ट्रैफिक नियम के लागू होने के बाद इसके उल्लंघन करने वालों पर भारी जुर्माना लग रहा है। मंगलवार को गुरुग्राम में हेलमेट नहीं पहनने और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट नहीं रखने के कारण दिनेश मदान नामक व्यक्ति का 23 हजार रूपए का चालान कटा था। इसी तरह एक ट्रैक्टर चालक को नियमों के उल्लंघन पर 59 हजार रु. चालान भरना पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here