Khelbihar.com
PATNA: पटना जिला क्रिकेट संघ ने सत्र 2019-20 में होने वाले लीग मैचों के रजिस्ट्रेशन फॉर्म का वितरण तथा निबंधन शुक्रवार 13 सितंबर से शुरू होगा और यह 15 सितंबर तक चलेगा। यह जानकारी पटना जिला क्रिकेट संघ के सहायक सचिव अरुण कुमार सिंह ने दी।
श्री सिंह ने कहा रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने की तिथि 18 अक्टूबर से शुरू होगी जो 20 अक्टूबर तक चलेगी। पूल का ड्रॉ 20 अक्टूबर को निकाला जायेगा। लीग का उद्घाटन नवंबर के दूसरे सप्ताह में होगा।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन प्रेम बल्लभ सहाय के नेतृत्व कर दिया गया है। इनके साथ शैलेश कुमार, संजीव रंजन उर्फ कुनकुन और गौतम कुमार रहेंगे।रजिस्ट्रेशन फॉर्म का वितरण रेड कारपेट हॉईस्कूल, राजेंद्रनगर, 2 ए रोड से संध्या साढे़ तीन से साढ़े पांच बजे के बीच किया जायेगा।
I am from nawada and living in Patna can I participate in this leage