रिशव सिंह के नेतृत्व में 21सदस्य बिहार एथलेटिक्स टीम घोषित

0

Khelbihar.com

पटना दिनांक 16 सितम्बर 2019, 17वी जूनियर फेडरेशन कप नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता जो दिनांक 24 से 26 सितम्बर 2019 तक थिरुवानामालाई ( तमिलनाडु) में आयोजित होने जा रही है रिशव सिंह के नेतृत्व में 21 सदसीय बिहार जूनियर एथलेटिक्स टीम की घोषणा आज की गयी

इस बात की जानकारी बिहार एथलेटिक्स संघ के सचिव श्री लियाकत अली ने आज प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी श्रीलियाकत अली ने बताया की बिहार एथलेटिक्स टीम दिनांक 20 सितम्बर को संघमित्रा एक्सप्रेस से टीम रवाना होगी साथ ही साथ उन्होंने बताया की सभी खिलाडी अपना आयु प्रमाण पत्र लेकर जायेंगेसभी चयानित खिलाडी उक्त तिथि को साम 6.30 बजे पटना जंक्शन दल प्रबंधक को रिपोर्ट करेंगे

चयानित खिलाडियों की सूचि इस प्रकार है रवि कुमार,रौशन कुमार, सनी कुमार एवं मोहित कुमार(लखीसराय),आहुति रंजन,अमृत प्रकाश (जेहनाबाद), आनंद मोहन (गया),शुभम कुमार (भोजपुर),अमन कुमार (मुंगेर), वरुण कुमार, सनी कुमार (मुज़फ्फ़रपुर), आशीष कुमार सिंह,अभिषेक कुमार (रोहतास ), आनंद सिंह, अंजलि कुमारी, अन्तिमा कुमारी (सारण), रिशव सिंह, सुधाकर मिश्र , मिनाक्षी सिन्हा (शेखपूरा), अंजनी कुमारी (जमुई),रूपा कुमारी (बक्सर)दल प्रभारी-राहुल ठाकुर (सचिव, मधुबनी ),दल प्रशिक्षक- सरफराज आलम(पटना)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here