नए चुनाव अधिकारी के द्वारा बीसीए के चुनाव की संसोधित तिथियाँ वोटर लिस्ट घोषित,22 से नॉमिनेशन,

0

Khelbihar.com

पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव की संसोधित तिथियों की घोषणा कर दी गयी है. एसोसिएशन के नए चुनाव अधिकारी मीरा पाण्डेय के द्वारा चुनाव की संसोधित तिथि, अंतिम और फाइनल वोटर लिस्ट तथा नोमिनेशन फॉर्म जारी कर दिया गया है. 

नोमिनेशन 22  सितम्बर को 10 बजे  से तीन  बजे तक होगी , जबकि नामाकन पत्रों के जांच की प्रक्रिया 23  सितम्बर को, 24 सितम्बर को प्रत्याशी  अपने नाम की  वापसी 11 बजे से एक बजे तक कर सकेंगे, उम्मीदवारों की सूची 24  सितम्बर को हीं 5 PM पर प्रकाशित कर दी जाएगी.

25 से 27   सितम्बर के पांच बजे संध्या तक प्रचार- प्रसार के लिए समय निर्धारित किया गया है. मतदान प्रक्रिया  29  सितम्बर को 9 बजे से 2 बजे दिन तक होगा , 29  सितम्बर को हीं तीन बजे से मतगणना प्रारम्भ होगी, और मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा कर प्रमाण पत्र वितरण कर दिया जायेगा.

यह है वोटर लिस्ट:-

IMG_20190920_232223-778x1024 नए चुनाव अधिकारी के द्वारा बीसीए के चुनाव की संसोधित तिथियाँ वोटर लिस्ट घोषित,22 से नॉमिनेशन,
Screenshot_2019-09-20-23-21-34-99-695x1024 नए चुनाव अधिकारी के द्वारा बीसीए के चुनाव की संसोधित तिथियाँ वोटर लिस्ट घोषित,22 से नॉमिनेशन,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here