विजय हज़ारे के लिए बिहार टीम जयपुर रवाना,जीत की शुभकामनाए

0

Khelbihar.com

पटना। बीसीसीआई के द्वारा आयोजित होने वाले विजय हजारे वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बिहार टीम रवाना हो गई।बिहार टीम के कप्तान आशुतोष अमन है जिसने पिछले साल के परफॉर्मेंस से पूरे देश भर में नाम किया था।।

टीम के कोच सह मैनेजर निखिलेश रंजन का कहना है हमारे टीम का हौशला बिल्कुल बुलंद है और हमारी टीम अच्छा परफॉर्मेंस में करेगी।।

इस पर वरीय क्रिकेटर अरुण कुमार सिंह, सौरभ चक्रवर्ती, बिहार क्रिकेट संघ के मीडिया कमेटी के चेयरमैन संजीव कुमार मिश्र, वरीय क्रिकेटर रुपक कुमार सहित क्रिकेट प्रेमियों ने टीम को जीत की शुभकामना दी है।।

बिहार टीम इस प्रकार है-
1.आशुतोष अमन (कप्तान)
2.समर कादरी
3.उत्कर्ष भाष्कर
4.शशीम राठौर
5.बाबुल
6.केशव कुमार
7.रोहन कुमार सिंह
8.निक्कू सिंह
9.विकास रंजन
10.विकास यादव
11.सचिन सिंह
12.रहमतुल्लाह
13.कुमार आदित्य
14.विवेक कुमार
15.कमलेश सिंह

सुरक्षित
रोहित राज
पवन कुमार
आकाश राज
मो सरफराज असरफ
अशफान खान
कोच : निखलेश रंजन , सहायक कोच : धीरज कुमार , ट्रेनर : गोपाल कुमार और फिजियो : डा अभिषेक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here