Khelbihar.Com

पटना।। पूरा बिहार भंयकर जल जमाव(बाढ़) के चपेट में है, इस बीच राजधानी पटना में जल जमाव के कारण फसे लोगो के बीच राज्य के क्रिकेटर आगे आकर लोगो को राहत सामग्री पहुँचा रहे है और अपनी ओर से हर संभव मदद दे रहे है।।

इसमें रणजी क्रिकेटर हिमांशु हरी, अंडर-23 क्रिकेटर प्रतीक कुमार और लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाइ स्कूल के स्पोट्र्स हेड रूपक कुमार लोगो तक हर सम्भव मदद की ,जल जमाव के इलाके में राजेंद्रनगर, कंकड़बाग टेम्पू स्टैंड और मलाही पकड़ी में जाकर पीड़ितों के बीच बिस्कुट, पानी, केला और बच्चों के बीच दूध वितरित किया।।

himanshu-hari-1-1024x768-1024x768 जल जमाव में फसे लोगो की मदद के लिए निकले राज्य के क्रिकेटर,राहत सामग्री बाटे
himanshu-hari-7-1024x768-1024x768 जल जमाव में फसे लोगो की मदद के लिए निकले राज्य के क्रिकेटर,राहत सामग्री बाटे
himanshu-hari-3-1024x768-1024x768 जल जमाव में फसे लोगो की मदद के लिए निकले राज्य के क्रिकेटर,राहत सामग्री बाटे

इस पर खेलबिहार को बताया कि जो दो खिलाड़ी हिमांशु और प्रतीक है वह बीसीसीआइ द्वारा मिली मैच फीस की राशि से पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण कर रहे हैं, वहीं रूपक कुमार स्कूल से मिले वेतन का इस्तेमाल राहत सामग्री को खरीदने के लिए कर रहे है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here