Khelbihar.com

Patna.राजधानी के वीर कुँवर सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी के परिसर में 10 अक्टूबर सुबह 9 बजे से तेज गेंदबाजों का शिविर लगने जा रहा है यह शिविर 15 दिनों का होगा इसकी जानकारी वीर कुँवर सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी के कोच और निर्देशक धीरज कुमार ने दी है।।

यह शिविर तेज गेंदबाजो को मुख्य रूप से तैयार करने के लिए लगया जा रहा है, यह शिविर नेशनल क्रिकेटर और विकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी कोच असरफुद्दीन रुस्तम(शेखपुरा) के देख-रेख में शुरू किया जाएगा।।

इस शिविर में खिलाड़ियो को अपने तेज गेंदबाजी में गति बढ़ाने,लाइन लेंथ गेंदबाजी करने ,फिटनेस ,बेसिक स्किल सहित अन्य चीजों पर काम कराया जाएगा

IMG-20191001-WA0012-926x1024 विकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी में तेज गेंदबाजों के 15 दिवसीय शिविर कल से शुरू,

असरफुद्दीन रुस्तम बिहार के जाने-माने क्रिकेटरों में एक है इन्होंने बंगाल और बिहार के लिए कई राष्ट्रीय मैच खेले है,इनके साथ बड़े-बड़े भारतीय टीम के क्रिकेटर ,जैसे मोहम्मद शमी,मनोज तिवारी,विराट कोहली बड़े-बड़े खिलाड़ियो साथ खेल चुके है।

तेज गेंदबाजों के शिविर की विशेष जानकारी के लिए संपर्क करे वीर कुँवर सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी में या दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करे:-6209705064

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here