Khelbihar.com

पटना। ओड़िसा के 94 रन के जवाब में  विजय मर्चेंट टुर्नामेंट के दुसरे दिन बिहार की टीम पहली पारी में 146 रन  पर समाप्त हुई.   बिहार को पहली पारी में 52 रनों की बढ़त हांसिल हुई. बिहार की ओर से आदित्या अनिल राज ने चार विकेट लिया.

पहले दिन के सात विकेट पर 132 रन से आगे खेलते हुए बिहार की पारी 146 रन पर समाप्त हुई. दुसरे दिन का मैच समाप्त होने तक ओड़िसा की टीम दूसरी पारी में सात  विकेट पर 176  रन बनाकर खेल रही है. ओड़िसा की ओर से सुदर्शन ने 16 , तनय ने 5 , साईदीप ने 61 , आशीर्वाद एक , शुभम ने 17 तारनी ने 13  और दिग्विजय 8 रन बनाकर आउट हुए , दुसरे दिन का मैच समाप्त होने तक कप्तान श्रेष्ट सिंह 43  रन बनाकर खेल रहें हैं.

बिहार की ओर से आदित्य अनिल राज ने चार , वाशुदेव ने दो और आदित्य ने एक विकेट लिया .  कल मैच का अंतिम दिन है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here