Khelbihar.com

Muzfferpur: मुज़फ़्फ़रपुर ज़िला लीग ” सी डिवीज़न ” 2019-20. शहीद भगत सिंह क्रिकेट क्लब बनाव आई क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया ।

टॉस जीत कर आई एकेडमी निर्धारित 30 ओवरों के मैच में 29.4 ओवरों में 114 रनों पर ही सिमट गयी। आई एकेडमी की ओर से फ़ज़ल 19 रन और युवराज ने 15 रन बनाए, वहीं शहीद भगत सिंह क्रिकेट क्लब की ओर से सरोज व आयुष से 3-3 विकट प्राप्त किये, सरोज ने हैट्रिक विकेट लिया। 115 रनों का पीछा करने उतरी शहीद भगत सिंह क्रिकेट क्लब ने 19 ओवरों में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया ।

वहीं शहीद भगत सिंह क्रिकेट क्लब की ओर से प्रियांशु ने 25, आयुष ने 27 , सरोज ने नाबाद 6 रनों के योगदान दिया, आई एकेडमी की ओर से फ़ज़ल व सौभाग्य ने 2-2 विकेट प्राप्त किये, आज के मैच के प्लेयर ऑफ द मैच शहीद भगत सिंह क्रिकेट क्लब के सरोज को घोषित किया गया, आज के मैच में अंपायर की भूमिका में सन्नी वर्मा और रवि कुमार थे ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here