Khelbihar.com

Gantur:बीसीसीआई द्वारा आयोजित सीनियर महिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार का मैच सोमवार को आंध्रा से खेल गया जिसमें आंध्रा ने बिहार महिला टीम एकतरफा मुक़ाबले में 107 रनों से हरा दिया,

गंटूर में खेले गए मैच में टॉस बिहार ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया हालांकि बिहार की इतनी फिकी गेंदबाजी रही कि उसके ओपनर के विकेट नही निकाल पाए जिससे दोनों ओपनर ने अर्दश्तक जड़ दिया आंध्रा के लिए कप्तान अनुषा 82 रन और झशी लक्ष्मी ने 52 रन बनाए ,आंध्रा की टीम ने कुल 20 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन बनाए

बिहार के ओर से गेंदबाजी करते हुए रचना सिंह को 1 विकेट मिला। बिहार के सामने 148 रनों के लक्ष्य थे लेकिन बिहार की टीम के बल्लेबाज ने तो उसके आधे रन भी नही बना सकी, रचना कुमारी 10 रन को छोड़ दे तो कोई भी दहाई अंक तक नही पहुँच सका।बिहार की टीम 19.1 ओवर में 41 रनों पर सिमट गयी।।

आंध्रा के ओर से गेंदबाज़ी करते हुए चन्द्र लेखा और सरन्या गढ़वाल को 3-3 तथा झाशी लक्ष्मी में 2 विकेट मिला।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here