Khelbihar.com

Patna::पूर्व क्रिकेटर व छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बीसीसीआई का निर्विरोध अध्यक्ष बनना तय माने जा रहे भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को तहे दिल से बधाई देते हुए खुशी व्यक्त किया.

और कहा की इसके लिये बीसीए के नव- निर्वाचित अध्यक्ष और प्रतिष्ठित समाजसेवी श्री राकेश तिवारी जी को भी हृदयभाव से उनके प्रति आभार प्रकट करता हूँ की आपने अपनी विवेकपूर्ण विचार से बिहार क्रिकेट के हित में जो सरहनीय पहल की और बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के अतिलोकप्रिय उम्मीदवार भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली जी को आपने समर्थन दिया है

वो आने वाले दिनों में बिहार क्रिकेट को शिखर पर ले जाने में रामवान साबित होगा क्योंकि आज से 18 वर्ष पूर्व बीसीए पदाधिकारीगण के हाथों से एक बड़ी भूल हो गई थी की इन्होनें उस समय में बीसीसीआई के प्रतिष्ठित अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जगमोहन डालमिया साहब का समर्थन नहीँ दिये थें जिसका खमियाजा बिहार क्रिकेट और क्रिकेटरों को 18 साल का वनवास काट कर भुगतना पड़ा है लेकिन आज बीसीए के अध्यक्ष महोदय ने दादा का समर्थन कर बहुत ही सरहनीय कार्य किया है

With-saurabh-ganguli-and-rajiv-shukla-1-1024x768 कृष्णा पटेल ने BCCI के निर्विरोध अध्यक्ष बनना तय माने जाने पर सौरव गांगुली व  बीसीए अध्यक्ष को दी बधाई,

जिसके लिये मैं पुनः इनके प्रति आभार प्रकट करता हूँ और हमें आशा हाय नहीँ पूर्ण विश्वास हैं की इनके अनुभव और व्यक्तित्व का लाभ बीसीए को मिलेगा साथ ही साथ बिहार में क्रिकेट और क्रिकेटरों का विकास और भविष्य बनेगा और आने वाली दिनों में जल्द ही इसका मजबूत आधार दिखाई देने की आसार है ऐसी कल्पना करता हूँ !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here