Khelbihar.com

Bhagalpur: बिहार क्रिकेट संघ द्वारा सोमवार को जारी हुई बिहार अंडर-23 टीम में भगलपुर जिले से सचिन और रोहित रमन का सिलेक्शन हुआ है जिस पर भागलपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सभी अधिकारी ने इन दोनों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और कहा कि आगे वह लोग बेहतर प्रदर्शन करें हमलोग की यही उम्मीद है।।

खेलबिहार न्यूज़ रिपोटर राहुल यादव से फोन पर बात करते हुए कहा कि इन सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई और चयनित किये गए सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई , मुख्य रूप से भागलपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ आनंद कुमार मिश्रा वही जॉइंट सेक्रेटरी सुबोद मुखर्जी उर्फ मामू डॉ गुंजन ठाकुर जगदीश शर्मा गोपाल दास , सीनियर कोच आलोक कुमार तथा अंडर-16 कोच नवीन भूषण शर्मा इन सभी ने बहुत बहुत बधाई दिया ।

वही भागलपुर के सीनियर क्रिकेटरों ने भी सभी को बहुत-बहुत बधाई दिया बासुकीनाथ मिश्रा विकास यादव रहमतुल्ला आनंद सिंह यह सभी क्रिकेटर ने भी युवाओं को बहुत-बहुत धन्यवाद दी और कहा अंडर- 23 में चयनित खिलाड़ी आगे चलकर बिहार का नाम रोशन करें और अपने बिहार को जीत दिलाये।

खेलबिहार. कॉम न्यूज़ के ओर से भी उन सभी खिलाड़ियों को बधाई दी जिसका चयन टीम में हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here