Khelbihar.com

नालंदा: नालन्दा जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले खेले जा रहे नालंदा प्लयेर जिला जूनियर लीग के दूसरे मैच जो गैबी ग्राउंड में खेला गया जिसमे गेट वे क्रिकेट क्लब B ने राजपुताना क्रिकेट क्लब को 78रन से हराया।

आज का मैच राजपुताना क्रिकेट क्लब बनाम गेट वे क्रिकेट क्लब Bके बिच खेला गया।गेट वे क्लब ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए148 रन ही बना सके, जिमसेंआर्यन-67रन,अभिषेक-15रन,मुकुल-15रन।राजपुताना क्लब के ओर से गेंदबाजी में राज-03विकेट,अशद-03विकेट।

राजपुताना क्लब के मीले लक्ष्य को तक पहुच नही सकी और सिर्फ 70 रन पर सिमट गई,प्रणव-19रन,अशद-09रन,राज-05रन।गेट वे क्लब के गेंदबाजी में आर्यन-04विकेट,सनी-02विकेट,हर्ष-02विकेट।गेट वे क्रिकेट क्लब B ने इस मैच को 78रन से जीत लिया है।

आज के मैच के अम्पायर परवेज़ मुस्तफा एवं ज्ञान सागर रहे।कल का मैच:-नालंदा क्रिकेट अकादमी ग्रीन बनाम गेट वे क्रिकेट क्लबB के बीच गैबी के मैदान मैच खेला जायेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here