Khelbihar.com

Dhaka: ढाका हाई स्कूल मैदान में खेले गए प्रर्दशनी मैच में विजय क्रिकेट क्लब ने स्टार स्पोर्ट्स क्लब को 106 रनों से हरा दिया।।

टॉस विजय क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 186 रन 9 विकेट पर बनाए जिसमे अंकेश ने शानदार अर्दश्तक 64 रन बनाए,कादिर 31 रनर सेक्यूब खान 30 रन,गेंदबाजी में स्टार स्पोर्ट्स के गाज़ी खान 3 और ज़फ़र खान 2 विकेट अपने नाम किया।

187 रनों के लक्ष्य के सामने स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स की टीम सिर्फ 80 रन पर ढेर हो गयी और इस मैच को 106 रनों के बड़े अंतर से गबा दी,अब्दुल सफी 25 और सरोज खान 17 रन बनाए,गेंदबाजी में विजय क्रिकेट क्लब के आज़म खान 4 और सेराज अनवर 3 विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here