Khelbihar.com

Patna:बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली जल्द ही एनसीए (नेशनल क्रिकेट एकेडमी) के प्रमुख राहुल द्रविड़ से मुलाकात करेंगे। गांगुली 30 अक्टूबर को बेंगलुरु जाएंगे। वहां वेबैठक में एनसीए के भविष्य के रोडमैप को लेकर चर्चा करेंगे। एनसीए को भारतीय क्रिकेट टीम की फीडर लाइन कहा जाता है। इससे पहले जुलाई में एनसीए प्रमुख का पदभार संभालने के बाद द्रविड़ एनसीए को लेकर पहले ही कुछ योजनाएं बना चुके हैं। वेउसे लेकर गांगुली अपनी ओर से कुछ सलाह देंगे।

गांगुली ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘हां एनसीए को पुनर्जीवित करने के लिए मेरे पास कुछ योजनाएं हैं।मैं 30 अक्टूबर को बेंगलुरु जाऊंगा।’ इस बैठक में राहुल और सौरव के अलावा 23 अक्टूबर को चुने गए बीसीसीआई के सभी नए पदाधिकारी तो हिस्सा लेंगे ही साथ ही इसमें एनसीए के सीईओ तूफान घोष भी शामिल होंगे। इससे पहले बीसीसीआई की कुछ तकनीकी समितियों की बैठक में भी गांगुली और द्रविड़ साथ रहे हैं।

एक वक्तपर भारतीय टीम की सप्लाई लाइन माने जाने वाली एनसीए अब सिर्फ खिलाड़ियों का पुनर्वास केंद्र बनकर रह गई है। द्रविड़ के साथ होने वालीबैठक में गांगुली को एनसीए को लेकर बनाई जा रही नई योजनाओं के बारे में अपडेट किए जाने की संभावना है। इस बारे में जानकारी देते हुए बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, ‘गांगुली और द्रविड़ एनसीए को आगे ले जाने के लिए रोडमैप पर बात करेंगे। इसमें आने वाली दिक्कतों पर चर्चा करेंगे।’

पिछले सप्ताह ही टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में सौरव गांगुली को एनसीए के सुधार पर फोकस करने की सलाह दी थी। लक्ष्मण ने कहा था, ‘एनसीए को सिर्फ रिहैबिलेटेशन सेंटर ही नहीं रहना चाहिए। यहां भारतीय क्रिकेट का भविष्य यानी युवाओं को निखारने पर फोकस होना चाहिए। अगर आप मुझसे एक बात पूछेंगे तो वो ये होगीकि सौरव एनसीए को कैसे पुनर्जीवित कर सकते हैं। भारतीय टीम की महानता उसकी बेंच स्ट्रेंथ में है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here