Khelbihar.com

Patna:स्थानिय वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में क्रीड़ा भारती द्वारा एक दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसका उद्धघाटन वरीय शारीरक शिक्षक द्वारा किया गया।राष्ट्रीय खिलाडी सह जिला मंत्री क्रीड़ा भारती द्वारा खिलाड़ियो को संबोधित करते हुए कहा गया की खेल को खेल भावना से खेलना चाइये तथा लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने से लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

पुरस्कार वितरण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह अमरजीत मिश्रा, जिला प्रचार प्रमुख अभिषेक सिंह, प्रसिद्ध समाजसेवी शैलेश कुमार राय राष्ट्रीय मेडलिस्ट पूजा कुमारी उपस्थित थे।

IMG-20191030-WA0011-1024x683 वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में एक दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता सम्पन्न
IMG-20191030-WA0019-1024x683 वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में एक दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता सम्पन्न
IMG-20191030-WA0018-1024x683 वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में एक दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता सम्पन्न

धन्यवाद ज्ञापन तीरंदाजी कोच नीरज कुमार सिंह द्वार किया गया।u/14 बालक मैं स्वर्ण धीरज रॉय u/17 बालक में मंगल u/19 सागर शांडिल्य बालिका मैं u/14 में ऊर्जा ओजस्वी u/17 मैं सोनम शांडिल्य u/19 मैं नेहा रॉय स्वर्ण पदक प्राप्त किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here