Khelbihar.com
Patna: दिनांक 16 एवं 17 नवंबर को सीनियर राज्य स्तरीय पुरुष फ्री स्टाइल ,ग्रीको रोमान ,एवं महिला कुश्ती का आयोजन गोपालगंज में भोरे गांव में आयोजित किया जाएगा यह प्रतियोगिता गोपालगंज जिला कुश्ती संघ के द्वारा आयोजित की जाएगी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान करने वाले खिलाड़ियों का चयन जालंधर में आयोजित 64वी पुरुष एवं 22वी महिला सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा जोकि 28 नवंबर से 1 दिसंबर को जालंधर में आयोजित की जाएगी.
प्रतियोगिता में फ्री स्टाइल ग्रीको रोमन एवं महिला कुश्ती का आयोजन किया जाएगा इस प्रतियोगिता में 20 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष एवं महिला पहलवान हिस्सा ले सकते हैं जिनका उम्र 18 में 19 वर्ष है वह मेडिकल प्रमाण पत्र लगाकर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं प्रतियोगिता में पहले महिला कुश्ती का आयोजन किया जाएगा एवं उसके बाद पुरुषों की कुश्ती खेली जाएगी.
प्रतियोगिता मैं फ्रीस्टाइल में 57,61,65,70,74,79,86,92, 97,&125kg के पहलवान भाग ले सकते हैं ग्रीको रोमन में55,60,63,67,72,77,82,87,97,&130kg के पहलवान भाग ले सकते हैं वहीं महिला कुश्ती में50,53,55,57,59,62,65,68,72,&76kg के महिला पहलवान भाग ले सकते हैं ।।
इस वर्ष सीनियर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता गोपालगंज में कराने का मुख्य उद्देश्य की बिहार में हर जिले में कुश्ती खेल का विकास हो एवं राज्य संघ के अध्यक्ष श्री विशाल सिंह अगवाई में निरंतर बिहार में कुश्ती खेल का विकास हो रहा है एवं हमारा लक्ष्य है कि कुश्ती को हर गांव तक पहुंचाया जाए क्योंकि कुश्ती ग्रामीण एवं घरेलू खेल है इसलिए इस वर्ष सीनियर प्रतियोगिता का आयोजन गोपालगंज के भोरे गांव में आयोजित की जा रही है
और गोपालगंज जिला कुश्ती संघ के सचिव राम पूजन साहनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता को देखने के लिए हजारों की संख्या में दूर-दूर के गांव से लोग आएंगे एवं आयोजन को देखते हुए जिले में उत्सुकता एवं खुशी की लहर है उक्त बात की जानकारी बिहार कुश्ती संघ के महासचिव विनय कुमार सिंह ने दी।