Khelbihar.com

पटना:बिहार सरकार  कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित होने वाली बिहार राज्य विद्यालय अंडर-19,अंडर-17,अंडर-14,क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग के लिए  पटना जिला टीम  क्रिकेट टीम बनाने का अंतिम ट्रायल पटना हाईस्कूल,गर्दनीबाग में 9 नवम्बर से होगा।।

पटना के जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार ने यह जानकारी दी है तथा उन्होंने आगे कहा कि इस ट्रायल में भाग लेने के लिए खिलाडिय़ों की सूची पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स स्थित डीएसओ कार्यालय में उपलब्ध है अंडर-14 का ट्रायल 9 नवम्बर को, अंडर-17 का 10 नवम्बर को और अंडर 19 का ट्रायल 12 नवम्बर को होगा।

खिलाडिय़ों को आधार कार्ड के साथ सुबह 7 बजे उपस्थित होना है  बिना आधार कार्ड के ट्रायल में हिस्सा लेने नहीं दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here