Khelbihar.com

Patna:- बिहार क्रिकेट में चयन को लेकर बार बार सवाल लोगो द्वारा उठाये जाते रहे है, हाल ही में कूच बिहार अंडर-19 के ट्रायल को लेकर सवाल उठ रहे है, कुछ खिलाड़ियो के नाम जिला द्वारा नही भेजा गया लेकिन फिर भी कैम्प में जगह दी गई।कुछ ऐसे ही बहुत से सवाल सोसल मीडया फ़ेसबुक पर उठ रहे है।।

इसको लेकर बार बार ख़िलाडी खेलबिहार. कॉम को कॉल कर बता रहे है कि ट्रायल अच्छा गया लेकिन फिर भी हमे बाहर कर दिया गया,बिहार के लगभग सभी जिले से लगातार कॉल आ रहे है ,सभी की खबर लिख पाना मुश्किल है इसलिए खेलबिहार ने उन सभी लोगो के लिए शिकायत करने के लिए एक ईमेल उपलब्ध करबाए है।।

अब कोई ख़िलाडी को अगर किसी भी तरह की शिकायत हो तो बीसीए को करे अगर बीसीए आपकी बात नही सुनती है तो भी आप आगे शिकयत कर सकते है, बीसीसीआई के बरिष्ठ पदाधिकारी के ईमेल आईडी पर अपनी शिकायत सीधे बीसीसीआई तक पहुँचा सकते है।
sourav.ganguly@bcci.tv
jay.shah@bcci.tv
jayesh.george@bcci.tv
arun.dhumal@bcci.tv

शिकायत आप दिए गए ईमेल पते पर कर सकते है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here