Khelbihar.com

Patna:बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुस्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में बिहार टीम का मुकाबला शुक्रवार को आंध्र प्रदेश से हुआ जिसे आंध्र प्रदेश ने बिहार को पूरे 10 विकेट से हरा दिया।।

बोकारो में खेले गए सैयद मुस्ताक अली टी-20 में बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खो कर 97 रह बनाएं जिसमे रहमतुल्लाह नाबाद 44 रन की पारी खेला,अंशुमान गौतम 21 रन,पवन कुमार 11 रन,सरफराज असरफ 9 रन,असफ़न खान 7 रन,आशुतोष अमन नाबाद 2 रन,विवेक 1 रन बनाया।

आंध्र के ओर से गेंदबाजी में ससिकान्त कोड़ी 3 विकेट,धर्मा रेड्डी 2 विकेट,स्टीफन चिरूपली और अय्यपा बंडारू दोनों ने 1-1 विकेट लिए,

98 रनों के लक्ष्य को आंध्र की टीम ने 11.5 ओवर में 98 रन बना कर मैच को आसानी से जीत लिया,आंध्र के कप्तान हनुमा विहारी नाबाद 46 रन तथा अश्विन कट्टनगिरी ने नाबाद अर्दश्तक 52 रन बनाये।बिहार के कोई भी गेंदबाज सफल नही रहा।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here