Khelbihar.com

Buxer:बक्सर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में मंगलवार से शुरू हुई बक्सर जिला क्रिकेट लीग में विराट क्रिकेट क्लब ने लालगंज क्रिकेट क्लब को 49 रनों से हरा दिया।।

लीग का उद्घाटन माननीय अनुमंडल पुलिस अधिकारी सतीश कुमार द्वारा ख़िलाडीयो से परिचय प्राप्त कर तथा बॉल को बैट से मरते हुए उद्धघाटन किया।उद्धघाटन मुकाबले में विराट की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पूरी टीम 226 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी,जिसमे पंकज 70 रन,शाहबाज 22रन,अभिषेक 18 रन बनाए।। गेंदबाजी में लालगंज के विशाल और लवकुश ने 3-3 तथा पवन ने 2 विकेट लिए

227 रनों के जबाब में लालगंज 177 रनों पर ऑल आउट हो गयी जिसमे विशाल 62 रन,आनंद सिंह 35 रन बनाए,इस तरह मैच को 49 रनों से जीत दर्ज की।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here