Khelbihar.com

पटना : बीसीसीआई के द्वारा आयोजित मुस्ताक अली T-20 टुर्नामेंट के शेष तीन मैचों के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी गयी है.

वरीय चयन समिति (मेंस) के चेयरमैन जिशानुल यकीन ने मेल करके बताया है की चयन समिति ने सभी सदस्यों की सहमति से टीम का चयन किया गया है . टीम में कुल तीन परिवर्तन किये गए है, जिसमे शशीम राठौड़ , विवेक कुमार और विपुल कृष्णा के स्थान पर विजय भारती , हर्ष विक्रम और अभिजीत साकेत को टीम में शामिल किया गया है.

टीम के कप्तान आशुतोष अमन तो मो. रहमतुल्लाह को उपकप्तान बनाया गया है

. टीम इस प्रकार है. 1. आशुतोष अमन – कप्तान 2. मो रहमतुल्लाह(उपकप्तान) 3. बाबुल कुमार 4. शिवम् कुमार 5. सरफराज अशरफ 6. अभिजीत साकेत 7. शशि शेखर 8. हर्ष विक्रम 9. अश्फान खान 10. अंशुमान गौतम 11. विजय भारती 12. राजेश सिंह 13. इशान रवि 14. कुनाल 15. प्रशांत सिंह बिहार का अगला मैच 14 नवम्बर को बरोदरा से है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here