Khelbihar.com

Khagdiya: सेंगर क्रिकेट एकेडमी, खगड़िया द्वारा संचालित क्रिकेट मैच समिति बाज़ार के खेल मैदान में प्रैक्टिस मैच सेंगर क्रिकेट क्लब खगड़िया और सेंगर स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब खगड़िया टीम के बीच 20 ओवर का मैच खेला गया।
सेंगर क्रिकेट क्लब खगड़िया ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान 209 रनों का लक्ष्य दिया।


जवाब में खेलते सेंगर स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब खगड़िया ने 20
ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 210 रन ही बना कर मैच जीत लिया ।इस प्रकार सेंगर स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब खगड़िया ने इस प्रकार 3 विकेट से मैच जीत लिया ।सेंगर क्रिकेट क्लब खगड़िया टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए गोलू ने 25 गेंदों पर 42 रन एंव दीपक ने 16 गेंदों पर 41 रन एवं नितीश जयसुर्या ने 22 गेंदों पर 24 रन एवं सुमित ने 12 गेंदों पर 36 रन और अंकुर ने 21 गेंदों पर 26 रनों योगदान दिया ।


सेंगर स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब खगड़िया की टीम ओर गेंदबाजी
करते हुए दीपक सेंगर ने 2 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट एवं संतोष ने 4 ओवर 2 विकेट एवं नितीश कुमार ने 4 ओवर 1 विकेट एवं राहुल ने 4 ओवर 1 विकेट और अणुरूद्ध ने 3 ओवर 1 विकेट लिया। सेंगर स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब खगड़िया टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए दीपक सेंगर ने 22 गेंदों पर नाबाद 51 रनों एवं अजय ने 36 गेंद पर 50 रन एवं पुष्कर ने 13 गेंदों पर 20 संतोष ने 10 गेंद पर नाबाद 30 एवं वैभव विशाल ने 17 गेंदों पर 27 एवं शुभम् ने 28 गेंदों 14 रन और नितीश कुमार ने 18 गेंदों 12 रनों योगदान दिया ।


सेंगर क्रिकेट क्लब खगड़िया टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए निखिल ने ओवर में 3 विकेट एवं नितीश जयसुर्या ने 4 ओवर में 2 विकेट एवं किशन ने 2 ओवर में 2 विकेट एवं अंकुर ने 1 ओवर में 1 विकेट लिया।अम्पायर- प्रणव सेंगर और आदित्य सिंह .


स्कोरर- विक्रम इस मैच के मैन आॅफ द मैच दीपक सेंगर को दिया गया। मैच के दौरान सेंगर क्रिकेट एकेडमी खगड़िया के निदेशक दीपक कुमार, एवं सदस्य राजीव राजवीर, अमित यादव, अमन कुमार, नमनदीप, संतोष कुमार विक्रम , सुमित बाबा और बहुत संख्या में दर्शकों मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here