Khelbihar.com

Buxer:बक्सर जिला क्रिकेट संघ के अंतर्गत अयोजित जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सोमवार को खेले गए मैच में डुमरांव क्रिकेट एकेडमी ने ब्वॉयज क्रिकेट क्लब को 24 रनों से  हरा अपनी तीसरी जीत हाशिल की।

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए डुमरांव की टीम ने 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाये,जिसमे रिषितेश 40, मिथिलेश 26, राम बाबू 23, आर्यन त्रिपाठी 13, मनीष तिवारी 12 और विशाल यादव 10 रन बनाये ।गेंदबाजी में  आदित्य 4, संकृत 2, गोलू और प्रेम 1-1 विकेट प्राप्त किया ।।

160 रनों के जवाब में ब्वॉयज क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 18.2 ओवर में 135 रन ही बना सकी और पूरी टीम ऑलआउट हो गयी जिसमे विशाल कुमार ने 22, आदित्य चौबे 18, आकाश कुमार18 रन, रिषभ 12, विवेक ने 11 रन बनाये। गेंदबाजी में डुमरांव क्रिकेट एकेडमी की तरहफ से कमलेश ने 4, विशाल यादव ने 3, आर्यन व मनीष ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।

मैच के अंपायर आफताब आलम और कौशल राय थे। मैच के दौरान संजय कुमार राय, पंकज वर्मा, विशाल राठौर, मनीष कुमार, फराह अंसारी, राजेश यादव व अन्य लोग मौजद थे। कल युवराज क्रिकेट क्लब और कैम्ब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बीच खेला जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here