Khelbihar.com

वैशाली: रविवार को वैशाली जिले क्रिकेट संघ की बैठक हयशारगंज में अजय निषाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,जिसमे सचिव प्रमेंद्र कुमार सिंह को निलंबित किया गया।।

साथ ही वैशाली जिले लीग करने के लिए भी सहमती जताई गई जिसे 8 दिसंबर से शरू किया जाएगा, जिला लीग का रजिस्ट्रेशन 18 नवंबर से 3 दिसंबर तक किया जाएगा, इसका फॉर्म विभिन्न खेल दुकानों में तथा जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय से लिया जा सकता है।

बैठक में कुछ कमिटियों का भी गठन किया गया है,संरक्षक विजय कुमार(पूर्व उपसभापति),सीनियर सिलेक्शन कमिटी के चेयरमैन अनिमेष सिंह को बनाया गया है,टूर्नामेंट कमिटी के चेयरमैन अभय कुमार सिंह तथा लीग कन्वेनर अशु शशी और निखिल को बनाया गया है,टेक्निकल कमिटी में पुष्कर कुमार,राहुल कुमार,गिरी जी,विकाश आनंद,और टिंकज कुमार को बनाया गया है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here