Khelbihar.com
Motihari: ग्राउंड-1 के दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए अररिया की टीम ने ऋतुराज के 43,अभिषेक के 33 रन के बदौलत 20 ओवर ने सभी विकेट खोकर 111 रन बनाए।नवादा के गेंदबाज अभिषेक ने 4 विकेट लिए।पीछा करने उतरी नवादा की टीम अररिया के गेंदबाज अभिषेक के 5 विकेट के चलते 20 ओवर में 9 विकेट पर 83 रन ही बना सकी और इसी के साथ अररिया ने मैच को 28 रन से जीत लिया।।
अररिया के तरफ से नितेश ने 21 व रौशन ने 18 रन बनाए।मैन ऑफ द मैच अररिया के अभिषेक को उसके हरफनमौला प्रदर्शन(33 रन व 5 विकेट) के लिए दिया गया।मैच में अम्पायर की भूमिका स्टेट पैनल के सन्नी वर्मा व रवि कुमार(दोनों मुजफ्फरपुर) ने निभाया।
ग्राउंड-2 के दूसरे मैच में दरभंगा ने सीतामढ़ी को 6 विकेट से हरा दिया।टॉस जीतकर पहले खेलते हुए सीतामढ़ी की टीम 20 वे ओवर में 72 रन पर ही सिमट गई,जिसमे सत्यम ने 19 व सहाब अली ने 15 रन का योगदान दिया।दरभंगा के मैन ऑफ द मैच गेंदबाज मनीष ने 3 और अल्तमिस व राजेश ने 2-2 विकेट लिए। उस छोटे लक्ष्य को दरभंगा ने 16 वे ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया।
दरभंगा के लिए इंतेज़ार ने 15 व आदित्य ने नाबाद 12 रन बनाए।सीतामढ़ी के तरफ से अनिकेश व राहुल ने 1-1 विकेट लिए।मैच में अम्पायर की भूमिका में स्टेट पैनल के मो. कुदुस(पू.चम्पारण) व जितेन्द्र राय(वैशाली) ने निभाया। स्कोरर की भूमिका में आयुष व सुजीत रहे।