Khelbihar.com

Patna: मुज़फ़्फ़रपुर के छपरा ग्राउंड में खेले गए प्रदर्शनी क्रिकेट मुकाबले में BSTCA की टीम ने SJR को हरा दिया।।

टॉस जीत कर SJR ने पहली बल्लेबाजी का फैसला लिया जिसमे दिवाकर ने 32 ओर सहनेवाज ने 23 रन की पारी खेली लेकिन अंत मे टीम के कप्तान रवि पराशर की ताबड़तोड़ 51 रन की पारी सिर्फ 26 गेंद में स्कोर को 189 तक पहुचाया ।BSTCA के ओर से गेंदबाजी में सुमित ने 4 ओर तबरेज़ ने 2 विकेट लिये।

जवाब में खेलने उतरी BSTCA की टीम ने 22 ओवर में ही को मैच जीत लिया ,जिसमे शशि ने सर्वाधिक 36 रन 13 गेंद में बनाई और उसका साथ चन्दन ने दिया 32 ओर अभिषेक ने 31।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here