Khelbihar.com

patna:बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित स्वर्गीय डॉक्टर अखिलेश्वर कुमार सूर्य डॉक्टर आनंद नारायण शर्मा स्वर्गीय प्रोफेसर विमल चंद्र कुमार की स्मृति में बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग मटिहानी उच्च विद्यालय के मैदान पर पुल सी का पहला लीग मैच बखरी और बलिया के बीच प्रारंभ हुई जिसका विधिवत उद्घाटन बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सँयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश मटिहानी के पूर्व सरपंच राजेश्वर चौधरी भाजपा युवा नेता राजीव कुमार प्रदीप राम रतन चौधरी तरुण कुमार नीरज कुमार संयुक्त रूप से .

इस मैच का उद्घाटन किया वही बलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर के मैच में बलिया की टीम 32 ओवर में 211 रन बनाये बलिया की ओर से अमित ने 69 रनों का योगदान किया राजीव ने 35 रन वही बखरी की ओर से विशाल ने 4 विकेट प्राप्त किए और अंकित ने 2 विकेट प्राप्त किए।।

जवाब में उतरी बखरी की टीम में 9 विकेट खोकर 148 रन बनाए बखरी की ओर से विशाल ने 37 रन बनाए आसिफ 32 रन अविनाश के 21रनों का योगदान किया बलिया की ओर से अमित ने 4 विकेट और अजहर ने 3 विकेट प्राप्त किए इसके उपरांत बलिया ने बकरी को 63 रनों से पराजित किया इस मैच के मुख्य एम्पायर दीपक कुमार और छोटू थे स्कोरर के रूप में रिशु कुमार कृष्णा कुमार आदर्श कुमार मौजूद थे बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया किपुल सी का दूसरा लीग मैच कल मटिहानी और बखरी के बीच खेला जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here