Khelbihar.com

Begusrai: बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित स्वर्गीय डॉक्टर अखिलेश्वर कुमार स्वर्गीय डॉक्टर आनंद नारायण शर्मा स्वर्गीय प्रोफेसर विमल चंद्र कुमार की स्मृति में बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग आरकेसी उच्च विद्यालय बरौनी के मैदान पर पुल डी का दूसरा लीग मैच नौला और बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया.

नौला के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया निर्धारित 40 ओवर के मैच में नौला की टीम 7 विकेट खोकर 253 रनों का लक्ष्य रखा नौला की ओर से अभिनव बाला ने नाबाद 91 रनों की पारी खेली और अभिनव आनंद 32 रन बनाए सोनू शर्मा ने 26 रन बनाए बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की ओर से कप्तान प्रेम रंजन पाठक ने 2 विकेट प्राप्त किए और मोहम्मद दानिश ने 2 विकेट प्राप्त किया .

इसके जवाब में उतरी बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की टीम 35 वे ओवर में 186 रन पर पूरी टीम सिमट गई बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की ओर से दिलजीत ने 39 रन बनाए और मोहम्मद दानिश ने 35 रन बनाए और राम विनीत सरन ने 30 रन बनाए नौला की ओर से अभिराज ने 4 विकेट प्राप्त किए और पुष्कर ने 3 विकेट प्राप्त किए इसके उपरांत नौला की टीम ने बेगूसराय नगर क्लब को 67 रनों से पराजित किया

इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय सिंह संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश निधि सनी मुकेश मौजूद थे इस मैच के मुख्य एंपायर चंदन कुमार और प्रह्लाद कुमार थे स्कोरर के रूप में निधि कुमार थे बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि कल पुल डी का तीसरा लीग मैच दिनकर क्रिकेट क्लब लोहिया नगर और नौला के बीच खेला जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here