Khelbihar.com

Bhagalpur: Sgfi अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट जो भागलपुर के ग्राउंड न.1 पर भागलपुर बनाम किशनगंज के बीच खेला गया जिसमें भागलपुर की टीम ने एकतरफा मुकाबले में किशनगंज को 10 विकेट से पराजित किया।

टॉस किशनगंज की टीम जीती और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया हल्की यह निर्णय किशनगंज की बिल्कुल नही सही नही हुई, और पूरी टीम सिर्फ 7.4 ओवर में 13 रन पर ऑल आउट हो गयी।

भागलपुर के लिए नितेश और आदर्श ने शानदार गेंदबाजी की एवं दोनों ने ही हैट्रिक विकेट भी लिए,आदर्श कुमार ने कुल 5 विकेट 2 रन देकर,नितेश कुमार 3 विकेट 5 रन देकर,आर्यन 1 विकेट लिया।

14 रनों के लक्ष्य को भागलपुर के टीम ने 10 विकेट से किशनगंज को हरा कर मैच जीत लिया,आज के अंपायर आशीष सिन्हा औऱ सुरेंद्र सिंह ओहि स्कोर में धर्मजय कुमार थे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here