Khelbihar.com

Bhagalpur: एसजीएफआई अंडर-17 क्रिकेट के पहले सेमीफाइनल जो ग्राउंड 1 पर खेला गया जिसमें भागलपुर ने कटिहार को 9 विकेट से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया,

टॉस हारकर कटिहार की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में 49 रन पर सिमट गई जिसमें अमन 15 रन,अनिकेत 9 रन बनाए,गेंदबाजी मे सत्यजीत 3,आदर्श ,आर्यन 2-2, नितेश और सत्यम को 1-1 विकेट मिला। भागलपुर की टीम 1 विकेट खो कर लक्ष्य हासिल कर ली,राकेश 28 रन ,दीपक 11 रन बनाए।गेंदबाजी में हजरत अली को 1 विकेट मिला।

IMG-20191127-WA0007-1024x484 एसजीएफआई अंडर-17:-फाइनल भिड़त भागलपुर और मुज़्ज़फपुर के बीच कल,
IMG-20191127-WA0006-1024x1024 एसजीएफआई अंडर-17:-फाइनल भिड़त भागलपुर और मुज़्ज़फपुर के बीच कल,

ग्राउंड 2 पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मुज़्ज़फपुर ने भोजपुर को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रेवश किया,

टॉस जीतकर भोजपुर ने पहले बैटिंग करते हुए 15.4 ओवर में 57 रनों पर सिमट गई ,जिसमे गुलशन 15 रन अनीश 12 रन बनाए,गेंदबाजी में विक्रांत को 4,अनुनय ,रवि और मो. कैफ को 2-2 विकेट मिला।

मुज़्ज़फपुर की टीम 4 विकेट रहते लक्ष्य हासिल कर लिया और 6 विकेट से भोजपुर को हरा फाइनल में पहुच गया,जिसमे विक्रांत 21,रौशन 16 रन बनाए,गेंदबाजी में शहवाज 3,रौशन कुमार सिंह 1 विकेट मिला।

फ़ाइनल मुकाबला भागलपुर बनाम मुज़्ज़फपुर के बीच 28 नवंबर को खेला जाएगा।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here