Khelbihar.com
Begusrai:बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच आज बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब और बिहट क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।
बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब के कप्तान प्रेम रंजन पाठक ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया निर्धारित 40 ओवर के मैच में बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की टीम 7 विकेट खोकर 260 रन बनाए बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की ओर से संजीव रंजन ने शानदार शतक लगाते हुए 108 रनों की पारी खेली और मुमताज आलम ने 45 और चंदन गिरी ने 51 रनों की पारी खेली वही बीहट की ओर से अरविंद राठौड़ ने 2 विकेट और सोनू ने 2 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में उतरी बिहट की टीम अंतिम ओवर में 248 रन पर बिहट की टीम ऑल आउट हो गई बिहट की ओर से मुरारी और राहुल ने बिहट की पारी को काफी हद तक संभाला मुरारी ने शानदार 97 रन बनाए और राहुल ने 65 रनों की पारी खेली वही बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की ओर से विनीत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट प्राप्त किए और वही मोहम्मद दानिश ने 3 विकेट प्राप्त किए इसके उपरांत बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की टीम ने बीहट को 12 रनों से पराजित कर बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में पहुंचा।
इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश मोहम्मद रब्बान मनीष पाठक सनी कुमार निधि कुमार प्रह्लाद कुमार चंदन कुमार बसंत कुमार मौजूद थे बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि कल बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का दोनों सेमीफाइनल मैच कल खेला जाएगा एक सेमीफाइनल मैच जो तेघड़ा ब्लॉक के मैदान पर खेला जाएगा और दूसरा सेमीफाइनल मैच आर के सी उच्च विद्यालय बरौनी के मैदान पर खेला जाएगा