Khelbihar.com

Patna : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की वरीय चयन समिति ने रणजी टीम चयन के बाद 27 और खिलाडियों की सूची जारी की है. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार ने कहा की इन खिलाडियों के लिय विशेष कैम्प लगाया जा रहा है, कैम्प के तिथि की घोषणा शीघ्र की जाएगी.

ताकि रणजी मैचों लम्बे सीजन के दौरान किसी प्रकार के परिवर्तन इन्ही खिलाडियों में से किया जाय . सचिव ने बताया की इन खिलाडियों का कैम्प जारी रहेगा, और भविष्य में बिहार के लिए बनने वाली टीम इन्ही खिलाडियों में से बनाया जायेगा. सचिव ने बताया की कई राज्यों से आपसी मैचों के लिए बात चीत चल रही है . जहां से टीम बिहार आएगी या बिहार की टीम उन राज्यों में खेलने जाएगी.

खिलाडियों के नाम इस प्रकार है : 1. रोहित राज 2. विजय भारती 3. कुंदन कुमार (विकेट कीपर) 4. यशश्वी रिषभ 5. प्रशांत 6. कुमार रजनीश 7. लखन राजा 8. अभिजीत साकेत 9. विशाल दास 10. हर्ष विक्रम 11. निक्कू सिंह 12. प्रतीक 13. अंशुमान गौतम 14. हिमांशु हरी 15. नवाज खान 16. पप्पू कुमार 17. चिरंजीवी 18. रिषभ राज 19. इशान रवि.20. केशव 21. प्रमोद यादव 22. अस्फान खान (विकेट कीपर) 23. कुंदन गुप्ता 24. अनुनय नारायण 25. मो आतिफ 26. बाशुकीनाथ 27. माज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here