Khelbihar.com

Gaya:गया कॉलेज खेल परिसर में खेले जा रहे हैं ए- डिवीजन विष्णु सिंह गया जिला क्रिकेट लीग में आज का मुकाबला युवराज क्रिकेट क्लब और दागी क्रिकेट क्लब बीच खेला गया।

दागी क्रिकेट क्लब टॉस जीतकर युवराज क्रिकेट क्लब ने बल्लेबाजी का फैसला किया और 4 विकेट पर 229 रन बनाया जिसमें सर्वाधिक रन राजू पांडे ने 89 रन बनाएं,गेंदबाजी में दांगी क्रिकेट क्लब से राहुल कुमार ने 40 रन देकर तीन विकेट लिया ,

230 रनों के जबाब में दांगी क्रिकेट ने 24 ओवर मे 104 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमे अभिमन्यु ने 32 रन बनाए और गेंदबाजी में जीशान साहब ने 5 ओवर 23 देखकर 5 विकेट लिया इस प्रकार इस प्रकार युवराज क्रिकेट क्लब ने दांगी क्रिकेट क्लब को 125 रनों से मात दी।

इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय सिंह चुन्नू सचिव पुष्कर सिंह संयुक्त सचिव मुकेश सिन्हा कन्वेनर रजनीकांत अरशद साहिन मनोज यादव आदि मौजूद थे इस बात की जानकारी मीडिया प्रभारी आयुष कुमार सिंह ने दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here