Khelbihar.com

Kishanganj: किशनगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लीग में पीके सीसी ने आरएम सीसी को 53 रनों से हरा दिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पीके सीसी की टीम 21 ओवर में 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें ज़ुल्फाकर 47 रन,अरशद 19 रन बनाए।गेंदबाजी में सुधीर कुमार ने 2 विकेट लिए।

113 रनों के पीछा करते हुए आरएम सीसी की टीम सिर्फ 58 रनों पे सिमट गयी और इस मैच को पीके सीसी 53 रनों से जीत लिया,गेंदबाजी में सोनू 5 विकेट,मैन ऑफ द मैच सोनू को मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here