khelbihar.com

Patna: मिश्री लाल स्मृति तैराकी प्रतियोगिता इनकी 20 वीं पुण्य तिथि पर आज दिनांक 08/12/2019 को लाँ काँलेज घाट से प्रतियोगिता प्रारंभ हुई।इसमें कुल 24 प्रतियोगीयों ने भाग लिया।

पानी काफी ठंड होने के बावजूद तैराकों का उत्साह देखने बनता था। ठीक 12 बजे रेफरी कि सीटी के बाद तैराकों ने छलांग लगाई और 2 किलोमीटर की दूरी भागलपुर के गुलाम नबी आजाद 7:48:39 का समय लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा अंकित कुमार ने 2 किलोमीटर की दुरी 7:53:94 पुरा किया तथा मनीष कुमार ने तिसरा स्थान प्राप्त किया 8:02:82 मे पुरा किया।

इस प्रतियोगिता का सबसे आर्कषण केन्द्र रहे। अंतरराष्ट्रीय तैराक मो० शम्स आलम शेख जिनके दोनों पैर काम नहीं कर रहे थे। उन्होंने इस दुरी को 12:23:04 मे पुरा किया। बिहार तैराकी संघ के उपाध्यक्ष श्री प्रभाकर नन्दन प्रसाद एवं श्री अनिल कुमार ने विजयी तैराकों को ट्राफी एवं एवं शाल देकर सम्मानित किया। इस. अवसर पर बिहार तैराकी संघ के सचिव राम विलास पाण्डेय के अतिरिक्त श्री पंकज कुमार, मनीष कुमार, अविनाश कुमार, रंजीत राज, राम बाबू सहनी, कुमुद रंजन तथा इस कार्यक्रम में की संयोजिका एवं मिश्री लाल जी की बेटी प्रमिला लाल उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here