Khelbihar.com

Araria:आगामी डिस्ट्रिक लिग के लिए अररिया डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसएशन की कॉम मीटिंग आयोजित की गई।जिसमें आगामी लिग आयोजित करने के संबंध में चर्चा की गई। मालूम हो कि इसबार डिस्ट्रिक लीग में कुल 18 टीमें हिस्सा ले रही है जिन्हे लाटरी के द्वारा 6 ग्रुपों में बांटा गया है।

लीग शुरू होने की संभावित तिथि 15 दिसंबर रखी गई है। आज के इस मीटिंग में जिला क्रिकेट संघ के सचिव ओमप्रकाश जायसवाल, अमित सेन गुप्ता, सत्येन्द्र शरण, गोपेश सिन्हा, रविशंकर दास, अनिल सिंह राठौड़, तनवीर आलम, अनामी शंकर, विस्की, विक्की, आदी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here