Khelbihar.com

Buxer: बक्सर जिला क्रिकेट संघ द्वारा तत्वावधान शुरू हुई जिला क्रिकेट लीग में खेले गए मैच में न्यू बक्सर क्रिकेट क्लब ने बक्सर क्रिकेट एकेडमी को 152 रनों से पराजित कर दिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यू बक्सर सीसीने 25 ओवर में 253 रन 7 विकेट खो कर बनाए जिसमे राजेश यादव 105 रनों की शानदार शतक लगाया,अमरकांत 47 रन तथा अनिकेत 29 रन बनाए।गेंदबाजी में अमृतांशु और राहुल ने 2-2 विकेट,अमन और हेमन्त को 1-1विकेट मिला।

बक्सर क्रिकेट एकेडमी को मिले लक्ष्य के जबाब में 20 ओवर में 5 विकेट पर 101 रन ही बना सकी,अमृत्युंजय 36 और सूरज 15 रन बनाए,लेट ओवर के कारण 5 ओवर को काट लिया गया।गेंदबाजी में अमरकान्त 2, फरह और अफ़ज़ल मनीष को 1-1 विकेट मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here