Khelbihar.com

West Champarn:-पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट संघ 23 रजिस्टर्ड टीम के पदाधिकारी और और खिलाड़ियों की बैठक जिला क्रिकेट अध्यक्ष मोहम्मद फिरोज के अध्यक्षता में बैठक हुआ सम्पन्न .

रविवार दिनांक 15.12. 2019 को बड़ा रमना के मैदान में पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट संघ के सारे पदाधिकारी और 23 रजिस्टर्ड टीम के पदाधिकारीयो और खिलाड़ियों के बीज बैठक हुआ इस बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा हुआ
इस बैठक में हम बात ये रही की खिलाड़ी किसी के बांकावे ना आवे कुछ लोग जिला क्रिकेट को डिस्टर्ब करने का चक्कर में लगे हुए हैं वह खिलाड़ीयो के भविष्य से खिलवाड़ करना चाह रहे हैं सभी 23 रजिस्टर्ड टीम के खिलाड़ी इस बात से खुश थे की जिला क्रिकेट संघ सुचारू ढंग से जिला में क्रिकेट का संचालन कर रहे हैं.


हमारे जिला के लिए ये गर्व की बात है कि जिला के तीन खिलाड़ी SGFI में अंडर 14 आयुष कुमार अंडर-19 में सुजीत कुमार तथा सुजीत कुमार का चयन स्टेट के कैम्प के लिए हुआ जिला क्रिकेट संघ इसके लिए उज्जवल भविष्य की कामना करता हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here