Khelbihar.com

जमुई:- सोमवार को स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में सिंधु ट्रेडर्स गो गैस एजेन्सी व जिला क्रिकेट लीग के तहत भारत क्रिकेट क्लबजमुई व यंग ब्वॉयज क्लब झाझा के बीच मुकाबला हुआ।

इस रोमांचक मैच में भारत क्रिकेट क्लब ने यंग ब्वॉयज क्लब झाझा को एक रन से हराकर मैच को जीत लिया। आज सुबह टॉस भारत क्रिकेट क्लब ने जीता और बल्लेबाजी का फैसला लिया। । एलहम के 34 रनों और विकास के 33 रनों की बदौलत भारत क्रिकेट क्लब ने 38.5 ओवर में 180 रन बनाया । यंग ब्वॉयज क्रिकेट क्लब के गेंदबाज नितीश, प्रिंस,बिपिन ने क्रमशः 2-2विकेट लिए।

। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यंग ब्वॉयज क्रिकेट क्लब ने सम्भल कर खेलना शुरू किया ओर धीरे धीरे रन बनाना शुरू किया। । यंग ब्वॉयज क्रिकेट के खिलाड़ियों ने अंत तक चले मुकाबले में 39.2 ओवर में 179 रन बनाकर आ ल आउट हो गई। भारत क्रिकेट क्लब के गेंदबाज धनजय ने तीन विकेट, मयंक मेहता ,एवम् इ ल हम और विकास के 2-2 विकेट लेकर टीम को अंतिम समय में जीत दिला दी। आज के मैच में अम्पायर धरमराज व सोनु कुमार थे जबकि स्कोरर का काम सुमन कुमार ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here