Khelbihar.com
Jahanbaad:जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ द्वारा सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई ,इस बैठक में सभी जिला संघ के कार्यकरणी सदस्य और क्लबो के सदस्यों ने भाग लिया। सर्वसम्मति से जिला क्रिकेट संघ का अध्ययन श्री विश्वास कुमार सिंह को चुना गया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने जिला संघ के नई अध्यक्ष को फूलमाला से स्वागत किया,इस बैठक की अध्यक्षता जिला संघ के सचिव विनोद कुमार सिंह की, बैठक में उपस्थित treasurer अनवर हुसैन, संयुक्त सचिव कासिफ रजा ककवी, क्लब संघ के सदस्य राजीव कुमार,प्लयेर संघ के सदस्य मो.ताविश, तथा विभिन्न क्लबो के सदस्य उपस्थित थे।