Khelbihar.com

Araria: अररिया जिला लीग में एक टीम को सिर्फ दो मैच खेलने खेलने को मिला जिससे लेकर खिलाड़ियो ने लीग आयोजित ग्राउंड में ही इसका विरोध करने लगा। मैच फॉर्बेसगंज क्रिकेट एकेडमी और फॉर्बेसगंज क्रिकेट एकेडमी बी के खिलाड़ियो ने मैच रुकबाया।

खिलाड़ियो का कहना है कि हम सालभर मेहनत करते है जिला लीग के मैच खेलने के लिए और यहां हमे सिर्फ दो मैच खेलने ही दिया जाता है जबकि एक-एक टीम से 5000 रुपये लिए गए है,रजिस्ट्रेशन के समय जिला लीग में खेलने के लिए।

खिलाड़ियो द्वारा प्रदर्शन

इस जिला लीग के लिए कुल 18 टीमो ने रजिस्ट्रेशन कराया है,वीडियो में खिलाड़ियो को साफ अधिकारी ग्राउंड खाली करने के लिए कह रहे है और यह भी कहते दिख रहे है कि जो टीम खेल रहा है उसे भी तुम रोक रहे हो।

सवाल यह उठता है कि लीग सिर्फ नाम के लिए कराया जाता है या अपना खाना पूर्ती करने के लिए क्योकि जिला लीग में 5000 रुपये रजिस्ट्रेशन के लिए जाते है और जहाँ 18 टीमें रजिस्ट्रेशन करबाए है फिर भी हर टीम को सिर्फ 2 मैच ही क्यो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here