Khelbihar.com
Gaya:गया कॉलेज खेल परिसर में आज का मुकाबला ए डिवीजन विष्णु सिंह गया क्रिकेट लीग में आजाद क्रिकेट क्लब और दांगी क्रिकेट क्लब के बीच मैच हुआ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आजाद 89/10 राहुल सिंह ने 24 रनों की पारी खेली.
दांगी की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजेश कुमार सिंह ने 7ओवर में 16 रन देकर पांच विकेट प्राप्त किया दूसरे बल्लेबाजी करते हुए दागी क्रिकेट क्लब की ओर से 90/4 राहुल कुमार ने 24 रनों की पारी खेली फैजान खान ने 8 ओवर में 47 रन देकर तीन विकेट लिया इस तरह दांगी क्रिकेट क्लब ने या मैच 4 विकेट से जीत लिया .
ईश्वर से पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ चुन्नू ,सचिव पुष्कर, संयुक्त सचिव मुकेश कुमार सिंहा, प्रियंकर कुमार, अरशद साहिन, कन्वेनर रजनीकांत, प्रवीण प्रकाश, दीपू प्रधान, अशोक यादव आदि मौजूद थे इस बात की जानकारी मीडिया प्रभारी आयुष कुमार ने दी
My name is Kapil kumar
I live in Patna
My village Fatehpur. Gaya Bihar