Khelbihar.com

Katihar:स्व.रंजन यादव स्मृति कटिहार जिला क्रिकेट लीग डिवीजन ए सत्र 2019-20 के आज का मैच डी.एलेवेन गेड़ाबाड़ी बनाम इस्लामिया क्रिकेट क्लब के बिच खेला गया डी.एलेवेन के कप्तान नीरज सिंह ने टॉस जीत कर पहले बलकेबाजी करने का फैसला किया .

पहले बल्लेबाजी करते डी.एलेवेन ने 260 रन 4 विकेट पर बनाये मो.आतिफ ने शानदार नाबाद शतक 103 रन बनाये,साहिल आलम ने 65 रन बनाये,प्रेम कुमार ने 19 रन बनाये,और रागिब मंज़र 17 रन बनाकर नाबाद रहे ।जबकी गेंदबाजी करते हुए इस्लामिया के
चन्दन कुमार ने 36 रन देकर 2 विकेट लिए,
रीतआर्यन और विशाल सिंह ने 1-1 विकेट लिए।

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इस्लामिया क्रिकेट क्लब ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 207 रन बनाए,रीत आर्यन डे 32 रन, उमेश रजक 38 रन एवं चंदन कुमार 37 रन रहे।
जबकि गेंदबाजी में डायमंड इलेवन की ओर से साहिल आलम, संतोष मुनि, आतिफ, कप्तान नीरज, मेहताब आलम ने 1-1 विकेट लिए जबकि रौनक कुमार ने 2 विकेट लिए। इस तरह 53 रनों से इस मैच को जीत कर डायमंड इलेवन गेड़ाबाड़ी ने 2 अंक प्रप्त किये।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डायमंड इलेवन के शतकवीर मो. आतिफ को दिया गया। कटिहार जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष सज्जाद आलम ने बताया के कल का मैच एलाइंस क्रिकेट क्लब बनाम स्टार राइजिंग क्रिकेट क्लब के बिच डी.एस.कॉलेज मैदान पर सुबह 9 बजे से खेला जायेगा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here