Khelbihar.com

Lakhisrai:लखिसराय क्रिकेट संघद्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग का आज का मैच पीबीसीसी अभयपुर और जय माता दी मैदनीचौकी के बीच खेला गया। मैदनीचौकी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया ।

निर्धारित 40 ओवर के मैच में पीबीसीसी अभयपुर ने 37.3 ओवर में 253 रनो पे सिमट गई। अभयपुर की और से रौशन कुमार ने 98 बॉल खेलकर 75 रन बनाए जिसमे 10 चौका सामिल था और सत्यम कुमार गुप्ता 42 बॉल खेलकर 47 रन बनाए जिसमे 03 चौका और 04 छक्का सामिल था और अभिषेक ने 25 खेलकर 27 रन बनाए जिसमे 04 चौका सामिल था ।

IMG-20191219-WA0008-474x1024 लखीसराय लीग:-रौशन के अर्दश्तक से पीबीसीसी अभयपुर 148 रनों से विजयी।

मैदनीचौकी कि और से गेंदबाजी करते हुए चंदन ने 07 ओवर में 46 रन देकर 04 विकेट लिए और जोहित कुमार 07.3 ओवर 01 मेडन 44 रन देकर 02 विकेट लिए और मोनू कुमार 08 ओवर में 36 रन देकर 01 विकेट लिए ।मैदनीचौकी की टीम बल्लेबाज़ी करने उतरी 28ओवर में 105 रनो पे सिमट गई। मैदनीचौकी कि और से चंदन कुमार ने 30 बॉल खेलकर 15 रन बनाए जिसमे 03 चौका सामिल था और छोटू कुमार 29 बॉल खेलकर 14 रन बनाए जिसमे 03 चौका सामिल था और संदीप पटेल ने 15 बॉल खेलकर 11 रन बनाए जिसमे 02 चौका सामिल था।

अभयपुर की और से गेंदबाजी करते हुए कन्हैया कुमार ने 06 ओवर में 20 रन दिए और अनिक आर्य 08 ओवर में 36 रन देकर 04 विकेट लिए और अभिषेक ने 07 ओवर में 05 मेडन 07 रन देकर 03 विकेट लिए ।और इस तरह से अभयपुर ने इस मैच को 148 रनो से जीत लिया और इस मैच के मैन आफ द मैच रौशन कुमार को जिला संयुक्त सचिब सजन कुमार सजन के द्वारा दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here