Khelbihar.com

Bhagalpur: दिनांक 20 दिसंबर को स्टेडियम ग्राउंड महादेवपुर में महादेव इलेवन स्टार एवं क्रिकेट क्लब के केंदुआर के बीच लीग चरण का चौथा मैच खेला गया टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए केन्दौर ने सभी विकेट खोकर 84 रन बनाया जिसमें रितिक ने 13 गेंद पर 22 रन बनाया महादेव 11 स्टार की तरफ से सौरभ झा 2.4 ओवर में 9 रन खर्च करके तीन सफलता अर्जित की ।

जवाब में महादेव 11 स्टार ने 4 विकेट के नुकसान पर 6 ओवर में 86 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया सौरव झा ने सर्वाधिक 13 गेंद पर 36 रन बनाए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सौरभ झा को बम बम सर के द्वारा दिया गया नायक प्रशांत झा एवं शैलेश कुमार राहुल कुमार तथा अमरजीत कुमार कॉमेंटेटर विनोद कुमार थे मैच को सफल बनाने में राजा कुमार एवं शाश्वत शर्मा समिति के सभी सदस्यों का अहम योगदान रहा कल का मैच केसीसी भागलपुर बनाम फुलवरिया के बीच खेला जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here