Khelbihar.com

Araria:अररिया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित 29 वा जिला क्रिकेट लीग मैच भागीरथी गंगा ट्रॉफी का चौथा मैच पैंथर क्रिकेट क्लब और फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी के बीच होना था जिला क्रिकेट संघ के द्वारा फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी के दो खिलाड़ी को अनुशासनहीनता के कारण जिला क्रिकेट लीग खेलने से सस्पेंड कर दिया गया था .

जिनका नाम है जितेंद्र कुमार, और नवनीत किसलय परंतु फारबिसगंज एकेडमी के द्वारा दिए गए प्लेयर लिस्ट में जिला से सस्पेंड खिलाड़ी का भी नाम शामिल था जिसे अंपायर ने खेलने की अनुमति नहीं दी, और प्लेयर लिस्ट सही कर लाने को कहा लेकिन निर्धारित समय तक रिपोर्टिंग नहीं करने के कारण अंपायर के द्वारा पैंथर क्रिकेट क्लब को विजय घोषित कर दिया गया। इस तरह पेंटर क्रिकेट क्लब तीनों को के साथ अपने ग्रुप में पहले स्थान पर पहुंच गया है,

आज के मैच के अंपायर स्टेट पैनल के तनवीर आलम और मोहम्मद शादाब थे, इस दौरान जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष परवेज आलम ,सचिव ओम प्रकाश जयसवाल, पूर्व उपाध्यक्ष सत्यनाथ शरण, चांद आजमी, गोपेश सिन्हा, अशोक मिश्रा, विक्की, आफताब आलम, चंदन यादव, अनामी शंकर, अमित सेनगुप्ता आदि मौजूद थ, कल का मैच यंग मैन क्रिकेट क्लब और कोशी स्पोर्ट्स के बीच होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here