Khelbihar.com

Patna:एपेक्स इंटरनेशनल स्कूल गायघाट,मोतिहारी ( पूर्वी चम्पारण ) में  24 से 26 जनवरी तक आयोजित होने वाली दूसरी युवा राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक व बालिका ) में भाग लेने वाली बिहार टीम के चयन के लिए एकदिवसीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन 26 दिसंबर को कुशवाहा आश्रम हाजीपुर ( वैशाली ) में अपराह्न एक बजे से किया जायेगा। 

इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि चयन प्रतियोगिता वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संंघ के सचिव रवि रंजन कुुुमार के देखरेख में किया जायेगा। चयन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बालक व बालिका खिलाड़ियों का जन्मतिथि 02.01.1996 को या उसके बाद का होना चाहिए। चयन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटोइग्राफ व आधार कार्ड का फोटोकॉपी ( मूलप्रति ) साथ अनिवार्य रूप से लायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here